Indian Youngest Hurun Billionaires Alakh pandey: जानें कौन हैं अलख पांडे? आर्थिक तंगी में बीता जीवन… बेचना पड़ा घर, आज 4500 करोड़ हे उनकी नेटवर्थ
Physics wallah co-founder Alakh pandey : हुरुन रिच लिस्ट इंडिया के मुताबिक देश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट मे एडटेक स्टार्टअप फिजिक्स वाला का नाम सबसे कम उम्र के अलख पांडे का नाम भी शामिल है। हुरून रिच लिस्ट इंडिया के मुताबिक अलख पांडेय की संपत्ति 400 करोड़ से अधिक है। 2024 के हुरून रिच लिस्ट में इंडिया के दिग्गज अरबपतियों का नाम है हुरुन लिस्ट के मुताबिक अदानी नंबर 1 पर उसी के साथ अंबानी नंबर 2 पर शामिल हे।
हुरून लिस्ट के मुताबिक देश के युवा अरबपतियों में देश के कई युवाओं के नाम जुड़े हुए हैं। जिस लिस्ट में अलख पांडे का नाम भी शामिल है जो बीते दिनों में निट परीक्षा विवादमे बहुत ही चर्चा मे रहे थे अलख एडटेक स्टार्टअप फिजिक्स वाला के को फाउंडर हे अलख पांडे हुरून लिस्ट की नई लिस्ट जिसमे यंगेस्ट बिलियनेयर top 10 में अलख पांडे भी शामिल है उनकी सफलता की कहानी बेहद ही दिलजस्त है..
आर्थिक तंगी में कटा बचपन
Indian Youngest Hurun Billionaires Alakh pandey:आज 2024 में सबसे युवा अरब पती (youngest billionaire India) की लिस्ट में अलख पांडे जिनका बचपन बहुत ही आर्थिक तंगी में कटा था उनका नाम भी इन लिस्ट में शमिल है अलख पांडे जिनको आज लोग फिजिक्स वाला के नाम से जाने जाते हैं फिजिक्स वाला अपने कार्य से यूवाओ को अपने और आकर्षित किया है
अलख पाण्डेय के पिता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रहे थेलेकिन कारोबार में उन्हें घाटा हो रहा था लगातार मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिली थी जब तक अलख पांडेय अपने तीसरी क्लास में पढ़ रहे थे तब तक मैं उनके प्रयागराज के इलाके में घर था उनका आधा हिस्सा बिक चुका था।
जब तक ओ अपनी तीसरी क्लास में पढ़े तब तक मैं उनका सारा घर बिक चुका था उसी बात को अलग पांडे ने इंटरव्यू में कई बार बताया हैबीते हुए वक्त को हमेशा याद रखूँगा, ऐसा भी बताया है। अलख पांडेय ने बताया कि मैं जब आठवीं कक्षा में था तभी से मैंन पाँचवी तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा था क्योंकि ये हमारी आर्थिक परिस्थिति उतनी खराब थी कि मेरे पास आगे बढ़ने के लिए पैसे नहीं थे।अलख पांडे की माता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी जबकि बहन भी ट्यूशन चलाकर कर घर खर्च में अपना योगदान देती थी।
मात्र 32 साल की उम्र मे 4500 करोड़ की नेटवर्थ
फिजिक्स वाला अलख पांडेय की नेट वर्थ इंडिया ने जारी की हुरून यंगेस्ट रिच लिस्ट मैं अलग पांडेय उर्फ फिजिक्स वाला का नाम भी शामिल है।2024 के हुरून लिस्ट के मुताबिक अलख पांडे देश ले यंगेस्ट बिलियोनर में 4,500 करोड़ की संपति के साथ उनका भी नाम शामिल होता है। टॉप 10 यंगेस्ट बिलियनेर की लिस्ट में अलख पांडे को 10 नंबर का पायदान मिला है।देश के सबसे युवा अरबपति मे क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेपटो के फाउंडर हे जो केवल्य वोहरा नाम से जाने जाते हैं।
read olso:After all, who is Hanumankind? Know about Maliali rapper
फिजिक्स वाला की ट्यूशन से पहली कमाई 5000 रुपए
जब अलख पांडेय ने शुरुआत में ट्यूशन चालू किया था तो उनको महीने के ₹5000 मिलते थे अलग पांडेय ने ट्यूशन चलाते चलाते अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस किया और ट्यूशन चलाते चलाते ही बहुत अच्छा पड़ा और उन्होंने बी टेक क्लियर किया। जब फिजिक्स वाला की पढ़ाई पूरी हो गई तब भी उन्होंने बच्चों को ट्यूशन देना चालू रखा और जब उनकी पढ़ाई पूरी हो गयी तो उनको एक आइडिया सूझा उस आइडिया ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी फिजिक्स वाले को एक यूट्यूब चैनल बनाने का आइडिया आया और उनके मित्र प्रतीक महेश्वरी के साथ मिलकर 2017 में फिजिक्स वाला ने एक यूट्यूब चैनल बनाया उस चैनल का नाम फिजिक्स वाला के नाम पे रखा।
2017 में उनके साथ दो ऐसी चीजें हुई पहली चीज़ भारत में सस्ती फ़ोर जी सर्विस आना दूसरा ये था कि फिजिक्स वाला ने अपनी रणनीति बदल दी थी। अलख पांडे खुद आईसीएसई बोर्ड से पढ़े थे अलख को पता था कि इस बोर्ड में पढ़ने वाले बच्चे सब अच्छी घर से आते हैं परंतु उनके पढ़ाई के लिऐ इंटरनेट पर कोई ऐसी सामग्री नही है जिसे बच्चे पढ़ सके।
अलख पांडे ने इन चीजों पे बहुत ही अच्छा काम किया और इनके नतीजे उनको बहुत जल्दी मिलने लगे और उनको काम करने की चाहत मिली। अलख पांडे को 2018 में फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल से 8000 पहला पेमेंट मिला था उसी समय अलख पांडे के फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल पे 50 ह़जार सिर्फ सब्सक्राइब पूरे हो चूके थे।
फिजिक्स वाला चैनल पर पाण्डेय के वीडियो को स्टूडेंट द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता था।फिजिक्स वाला चैनल के हर वीडियो को लाखों में व्यूज आते थे। फिजिक्स वाला ने उसी दौरान एक अपना ऐप् लॉन्च किया उसमें बहुत ही सस्ती कीमत पर स्टूडेंट ऑनलाइन लेक्चर और क्लासिस अटेंड कर सकते थे। थोड़े ही समय बाद फिजिक्स वाला के यूट्यूब चैनल के 69,00,000 सब्सक्राइबर पूरे हो चूके थे और करीबन। 50,00,000 स्टूडेंट्स ने उनका एप्प डाउनलोड किया था।2020 में फिजिक्स वाला को कंपनी एक्ट में शामिल किया गया था।
फिजिक्स वाले ने लाखों की नौकरियों के ऑफर भी ठुकराए
अलख पांडे जब अपने आइडिया पर आगे बढ़ रहे थे,तब उनके कई कंपनियों द्वारा लाखों की नौकरियों के ऑफर दिए गए थे। कई कंपनियों ने अलग पांडेय को महीने के लाखों का ऑफर भी किया था। ये बात आपको जानकर हैरानी होगी कि अनएकेडमी वालों की तरफ से पांडे को ₹4,00,00,000 का भी ऑफर मिला था।
लेकिन अलख पांडे को अपने दम ही अपना साम्राज्य खड़ा करना था इस के चलते उन्होंने इन सारे ऑफर्स को हुकराया था। अलख ने सभी स्टूडेंट को कम फीस में क्वालिटी एजुकेशन देने की इच्छा चे आज अलख पांडे ने अपने दम पर 4500 करोड रुपए के मालिक बन चुके है उनके साथी प्रतीक माहेश्वरी का भी बहुत ही योगदान रहा हे प्रतीक ने आईआईटी बीएचयू (iit bhu) से इंजीनियरिंग कि डिग्री होल्डर है।
अलख पांडे की संपत्ति कितनी है?
4,500 करोड़ की संपती अलख पांडे के पास हे ।
फिजिक्स वाला की गर्लफ्रेंड कौन है?
फिजिक्स वाला की गर्लफ्रेंड कोई नहीं हे बलकि 22 फरवरी 2023 मे शिवानी दुबे से शादी कर ली हे ।
अलख पांडे सर की उम्र कितनी है?
अलख पांडे सर की उम्र 33 साल के हे ।