Apple ने किया अपना न्यू मॉडल लॉन्च iphone 16, क्या है कीमत, खासियत और फ्यूचर जानिए सारे सवालों के जवाब
new launch iphone 16 :एप्पल कम्पनी ने सोमवार रात को ही किया था अपना इवेंट का आयोजन इस दौरान कम्पनी द्वार बताया गया की iphone 16 और iphone pro सिरीज को लॉन्च किया गया है आज हम इसमें जाने की क्या हे नए iphone ki कीमत और नए iphone में किए गए बदलाव को जाने और iphone 16 की भारत में क्या हो सकती हे कीमत iphone द्वारा न मात्र फोन लॉन्च किया है बल्की उनके द्वारा watch series 10,new watch ultra 2 एवम airpods 4 पर भी एप्पल कम्पनी वालो ने खुलके बताया है इस लेख मे हम सभी प्रोडक्ट की कीमत और फीचर कि बात करेंगे।
एप्पल ने सोमवार रात को एक इवेंट का आयोजन करा और किए गए आयोजन में बताया की iphone 16 और iphone pro सिरीज को लॉन्च किया है साथ ही मे एप्पल के कई और पॉडक्ट को भी लॉन्च किया है जैसे की watch series, 10 new watch ultra,airpods 4 जैसे पॉड्क्ट को भी लॉन्च किया है तो चलो जानते ही क्या ही खसियत और भारत में क्या है कीमत?
कम्पनी द्वार iphone 16 pro और iphone 16 को एक नए अंदाज में लॉन्च किया है
बिलकुल नया डिज़ाइन, जानिए कीमत और फीचर
new launch iphone 16 :कम्पनी द्वार iphone 16 और iphone 16 pro को एक नया डिज़ाइन दिया है iphone 16 के इस मॉडल में A18 का प्रोसेसर दिया गया हैएपल कम्पनी द्वार इसवाले मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस भी दिया है इस के साथ हम अपने सारे काम आसानी से कर सकते है और कम्पनी ने प्राइवेसी का भी अच्छा ध्यान रखा है मॉडल में हमको यह कुछ नई खासियत देखने को मिली है
एप्पल कम्पनी ने सोमवार रात को एक इवेंट के माध्यम che iPhone 16 को लॉन्च किया है कुछ लीक हुई रिपोर्ट्स से पता चलता है की नए मॉडल के कैमरा शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं यानी इन सब बातों से पता चला हे की कम्पनी वालो ने मोबाइल को नया डिज़ाइन दिया है iphone 16 में पिल्ड शेल्ड डिस्प्ले दी गई है और साथ ही मे iphone 16 और iphone 16 pro के दोनो मॉडल में सेम फीचर दिए गए है
Iphone 16 और iphone 16 pro में क्या है अंतर?
new launch iphone 16 :सूत्रों के मुताबिक iphone 16 और iphone 16 pro में बैटरी लाइफ और डिस्प्ले स्क्रीन का तफावत दिया गया है इस के साथ कम्पनी ने इस मॉडल्स में कैमरा कैप्चर बटन भी दिया है कम्पनी एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ देगी सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है अभी के लिए iphone 16 को इंग्लिश लेंग्वेज में लॉन्च किया हे बहुत ही जल्दी दूसरी लेंग्वेज में भी लॉन्च किया जाएगा तो चलो जानते हैं मोबाइल कि कीमत, तफावत और फीचर
कम्पनी का दावा हे की iphone 16 में iphone यूजर को मिलेगी बेहतरीन स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया गया है iphone 16 में स्क्रीन कि साइज 6.1 इंच और iphone 16 proमें 6.7इंच की डिस्प्ले दी गईं है स्क्रीन लाइट कि बात कि जाए तो 2000 nits की हे कैमरा कैप्चर बटन भी दिया गया है जो खास बात है इसके एक क्लिक के साथ ही आप के फोन का कैमरा एक्सेस हो जायेगा इस स्मार्ट फोन में A18 का प्रोसेसर दिया है जो की इस प्रोसेसर को लेकर कम्पनी दावा करती है की प्रोसेसर डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकती है
इस वाले मॉडल मे बैटरी लाइफ भी अच्छी मिलने वाली हे और जिसके साथ एप्पल इंटेलिजन का भी अच्छा फायदा मिलने वाला है एप्पल इंटेलिजेंस के फिचर के साथ में एपल प्राइवेसी का भी खूब ध्यान रखा है इसी के चलते ऐपल ने विजुअल इफेक्ट वाला फिचर दिया है जिसकी मदत से किसी भी चीज़ की जानकारी बस एक क्लिक पर मिलेगी नए अपडेट के साथ ही iphone के कैमरा लैंड स्कैप और वर्टिकल दोनो ही मोड़ पर आप फोटो क्लिक कर सकते हैं और क्लिक एंड होल्ड करने से वीडियो का भी ऑप्शन मिलने वाला है कैप्चर बटन का इस्तेमाल करके कैमर का सारा फिचर आपको दिखने मिल जाएगा ।
Iphone 16 में 48mp का मैन लैंस वाला कैमरा भी दिया गया है सेकेंड्री कैमरा उसने 12 mp का दिया गया है और ट्रुथ डेथ फ्रोंट कैमरा भी दिया गया है iphone 16 में सेटेलाइट कनेक्टीविटी का भी ऑप्शन दिया गया है इस फिचर को भारत में नही दिया जाएगा कम्पनी ने एक्शन बटन भी दिया गया है जो पुराने प्रो मॉडल में ही मिलती थी चार्जिंग प्वाइंट सी टाइप का मिलने वाला है जो कि उसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी आने वाला है
Iphone 16 की कितनी होगी कीमत?
new launch iphone 16 :Iphone 16 कि कीमत की बात करे तो 799 डॉलर (67 हजार रूपे) और उसके प्रो मॉडल की क़ीमत करीबन 899 डॉलर हे (75,500) रखी गई है। दोनो ही शायद 128 gb का वेरिएंट दिया गया है।
also read :Gautam Adani net worth:Gautam Adani becomes the richest man in the country