Retained Players List IPL 2025:जसप्रीत बुमराह 18 करोड़,हेनरिक क्लासिन  23 करोड़ आखिरकार किस किस खिलाड़ियों को मिला है तगड़ा पैसा 

IPL Retention :2025 आईपीएल के लिए 2025 की फाइनल रिटेंशन लिस्ट को  जारी कर दिया गया है।  फाइनल रिटेंशन लिस्ट  को  31 अक्टूबर को तय की गई थी ऐसे में कई सारी टीमों ने अपनी टीमों में कई सारे बदलाव किए हैं तो चलो जानते हैं किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया है रिटर्न

न्यू दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन लिस्ट को जारी करके आईपीएल में कितने खिलाड़ियों को रिटेन करना है इसके बारे में सारी जानकारी आईपीएल के ऑफिसियल वेबसाइट सॉरी इनफॉरमेशन दी गई है आईपीएलकी सारी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम बता दिया है  आईपीएल  के नियमों के अनुसार टीम में अपने 6 खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका मिला था इन 6  खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी के uncapped ओर 5 खिलाड़ी caped के तौर पर खेल सकते हैं इनमे कोई सारी टीमों ने 6 से कम खिलाड़ियों को रिटर्न किया है mega uctionमें जाएंगे और अपनी टीम के माध्यम से कुछ प्लेयर को अपने साथ जोड़ेंगे।

सभी टीमों की बात करें तो इस आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों के पास 120 करोड रुपए थे तो आईपीएल के नियमों  के अनुसार एक टीम अपने रिटर्न खिलाड़ियों के लिए 75 करोड रुपए खर्च कर सकती थी  इन 75 करोड़ में सेबाकी बचे हुए पैसों से  सारे टीम मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी  तो आईए जानते हैं कि किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया है अब हम बताएंगे आपको सभी टीमों की खिलाड़ियों की लिस्ट 2025 में  सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हे 

Table of Contents

Retained Players List IPL 2025:मुंबई इंडियन टीम की रिटेंशन

स्कूल पांच खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस टीम ने रिटर्न किया है।  इन रिटेंशन में हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ ),रोहित शर्मा(16.30 करोड़), सूर्यकुमार यादव(16.30 करोड़),जसप्रीत बुमराह( 18 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़ )पांच खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है 

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम  का रिटेंशन

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम नेअपने कल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया हे । इन 6 खिलाड़ियों  को रिटेन किया हे  वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़),सुनील नरेन (12 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़)इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया हे 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की रिटेंशन 

चेन्नई सुपर किंग ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है   महेंद्र सिंह धोनी 4 करोड़, ऋतुराज गायकवाड 18 करोड़, रविंद्र जडेजा 18 करोड़, शिवम दुबे 12 करोड़, माथिसा पथिरना  भी शामिल हे  जिनको 13 करोड़ मे रिटेन किया  गया हे । 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का रिटेंशन

सनराइज हैदराबाद टीम ने अपने कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है  जिन में हेनरी क्लासिन 23 करोड़, अभिषेक शर्मा 14 करोड़, पेट कमिन्स 18 करोड़,ट्रेविस हेड 14 करोड़,नीतीश कुमार रेड्डी 6 करोड रुपए करोड रुपए रिटेन किए गए हैं 

लखनऊ सुपरजॉइंट टीम का रिटेंशन

लखनऊ सुपर जॉइंट टीम ने भी अपनी टीम के लिए पांच  खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिन खिलाड़ियों में निकोलस पुरान  21 करोड़, मयंक यादव 11 करोड़,रवि बिश्नोई 11 करोड़, आयुष बडोनी 4 करोड,मोहसिन खानन 4 करोड़ में शामिल है

दिल्ली कैपिटल्स टीम का रिटेंशन

दिल्ली कैपिटल टीम ने भी फुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है इस खिलाड़ियों में मिस्टर्न स्टब  10 करोड़,अक्षर पटेल 16.50 करोड ,अभिषेक पोरेल 4 करोड , कुलदीप यादव 13.25 करोड़ देखकर रिटेन किए गए हैं जिसमें कुलदीप यादव अक्षर पटेल अभिषेक पोरेल भी शामिल हे 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का रिटेंशन

आरसीबी ने अपनी टीम में कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। आरसीबी ने अपनीटीम में विराट कोहली 21 करोड़,यश दयाल 5 करोड़,और रजत पाटीदार 11 करोड रुपए में शामिल किए गए हे 

राजस्थान रॉयल्स टीम का रिटेंशन

राजस्थान टीम ने अपनी टीम में कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें यशस्वी  जायसवाल 18 करोड़,संजू सैमसन18 करोड़,संदीप शर्मा4 करोड़ ,रियान पराग 14 करोड़,  सिमरन हिट मायर 11 करोड़,थ्रू जूरेल 14 करोड , इन सारे खिलाड़ियों का नाम राजस्थान रॉयल टीम के साथ जुड़ गया है। 

गुजरात टाइटंस टीम का रिटेंशन

गुजरात टाइटंस टीम ने अपने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन  किया है  इन पांच खिलाड़ियों में राशिद खान 18 करोड ,शुभ्मन गिल 16.50 करोड़,शाहरुख खान 4 करोड ,साईं सुदर्शन 8.50 करोड़,और राहुल तेवतिया 4 करोड़ में शामिल है

पंजाब  किंग्स टीम का रिटेंशन

पंजाब किंग्स  टीम ने अपने दो खिलाड़ियों को रिटर्न किया है क्योंकि इस आईपीएल में सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम बनी है पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह 5.4 करोड़,और प्रभसिमरन सिंह 4 करोड़ बस दोनों ही खिलाड़ियों को रिटर्न किया गया हैपंजाब किंग्स के पास चार रिटेंशन होंगे। 

यह भी पढे :Ravindra jadeja cricket career अपने ऑल राउंडर प्रदशन से इंडियन क्रिकेट मे जडेजा ने बनाए कई रेकोर्ड

Leave a Comment