भुवन बाम का जन्म और यूट्यूब करियर की शुरुआत
युटुबर भुवन बाम:मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम का जन्म 1994 में 21 जनवरी को दिल्ली में हुआ था भुवन बाम का शिक्षा दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में बीता और फिर भुवन बाम एक भारतीय प्रसिद्ध यूट्यूब के साथ-साथ कॉमेडियन और गायक भी है भुवन बाम ने अपनी पहचान यूट्यूब के बनाए गए चैनल बीबी की वाइंस से अपनी पहचान बनाई अपने चैनल में रमूजी वीडियो नाटक और लघु नाटक का वीडियो बनाकर डालते हैं भुवन बाम अपने वीडियो में सामाजिक मुद्दों और युवक युवाओं के कैरियर पर हास्य के साथ रोशनी डाली जाती है भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल में ऐसे कई सारे वीडियो डालकर खूब प्रसिद्ध बने हैं भुवन का जीवन आज तक यूट्यूब पर निर्भर था लेकिन अब वह में बड़े पर्दे पर भी आने लगे हैं भुवन बाम अपने टैलेंट और उत्साह से कई लोगों के दिल पर राज करते हैं
भुवन बाम का BB ki vines यूट्यूब चैनल
युटुबर भुवन बाम:भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइंस की शुरुआत 2015 में की थी और उसे चैनल की वजह से बीवी की वाइंस और भुवन बाम को बहुत ही जल्दी प्रसिद्धि मिली भुवन अपने चैनलों में कॉमेडी कंटेंट डालकर वीडियो अपलोड करते हैं जिनमे वह अकेले अलग-अलग पत्रों को निभाना और खुद ही वीडियो में गाकर अपनी वीडियो बनाते हैं भुवन की यह खासियत है कि वह अपने एक वीडियो में अकेले ही कई किरदार निभाते हैं जिनके भुवन बम अपनी वीडियो को बहुत ही अच्छी तरह से चला सकते हैं और इसी के कारण उनको बहुत ही जल्दी सफलता मिली है और भुवन आज एक हस्ती बन चुके हैं और उनके चैनल में लाखों सब्सक्राइबर और वीडियो में लाखों करोड़ों में उसे आते हैं
भुवन बाम के कुछ प्रसिद्ध विडिओ
युटुबर भुवन बाम:भुवन के कुछ ऐसे खास विडिओ जो इन्टरनेट पर काफीप्रसिद्ध बने हे 1. titu talks जिनमे भुवन ने भुवन titu के साथ बात करते हे जिनमे कही मजेदार ओर वास्तविक मुर्दों पर बात करते हे ,2. bb ki vines 1 to 10 यह 10 वीडियो जो बहुत प्रसिद्ध हुए और उनको काफी लोक प्रियता मिली फिर भुवन ने 1 से 10 तक एपिसोड बनाएंऔरउन वीडियो में काफी सब्सक्राइबर मिले ,3. दोस्ती वर्सेस प्यार इस वीडियो में दोस्ती और प्यार के फर्ज को मजेदार तरीके से साझा किया है ,4. exam इस वीडियो में भुवन ने छात्रों के तनावऔर अनुभव को हास्य के रूप में प्रकट किया है ,5 chakhna इस वीडियो में भुवन ने दोस्तों केसाथ चखने के बारे में मजेदार वार्तालाप किया है इन सब वीडियो के द्वारा भुवन ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उन वीडियो को बहुत-बहुत सफलता मिली यह वीडियो भुवन बम के विशेष टैलेंट को दर्शाता है और लोगों का मनोरंजन होता है
भुवन बाम के कमाई के स्त्रोत
- एडसेंसे : भुवन अपने यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन चलते हैं इसमें उनको वीडियो के दर्शकों के आधार पर कमाई होती है
- स्पॉन्सरशिप: भुवन गई कंपनियों के ब्रांड के स्पॉन्सरशिप डील करते हैं इसमें उनकोअच्छी खासी कमाई हो जाती हे
- म्यूजिक:bhuvan म्यूजिक वीडियो बना कर भी अच्छी कमाई कर लेता है
- लाइव शोज:भुवन कई बार लाइव परफॉर्मेंस करते हैं जिनसे उन्हें कमाई होती है
भुवन बाम की फिल्मे
- ढिंढोरा : भुवन की ढिंढोरा मूवी 2021 में disney+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी जिसमें भुवन बम ने अपनी एक ही पात्र चे कई अलग अलग किरदार निभाए हैं इसमें भुवन द्वारा कॉमेडी पात्र निभाये हे
- ताज़ा खबर : भुवन किन यह मूवी साल 2023 में disney+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी यह मूवी काफी ज्यादा वायरल हुई और भुवन को इस मूवी से ज्यादा सफलता मिली इस मूवी में भुवन एक आदमी का किरदार निभाते हैं जिसमें उन्हें भविष्य जानने की जादुई शक्तियां मिलती है